Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam) ने गुरुवार को मार्केट बंद होने के बाद तिमाही नतीजे पेश किए हैं. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने सितंबर तिमाही में कमजोर नतीजों को पेश किया है. RVNL को FY25 की दूसरी तिमाही में पिछले साल की समान तिमाही में हुए 394 करोड़ रुपये के मुकाबले 287 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. सालाना आधार पर कंपनी के कंसो मुनाफे में करीब 27 फीसदी की गिरावट आई है. बीते एक साल में इस रेलवे स्टॉक (RVNL Share Price) ने निवेशकों को 205 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 

कैसा हैं RVNL के नतीजे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी के मुताबिक, Railway PSU कंपनी RVNL को सितंबर तिमाही में 287 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 394 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ था. वहीं, कंपनी का कामकाजी मुनाफा भी पिछले साल के 298 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 272 करोड़ रुपये हो गया है. 

RVNL ने बताया कि कंपनी का कंसो आय सालाना आधार पर 4914 करोड़ रुपये से घटकर 4855 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, कंपनी का मार्जिन भी 6.1 फीसदी से घटकर 5.6 फीसदी हो गया.