Railway PSU Stock: रेल विकास निगम लिमिटेड ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. Q4 में कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 33% उछाल के साथ 478 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 17% उछाल के सात 6714 करोड़ रुपए रहा. निवेशकों को हर शेयर पर 2.11 रुपए का डिविडेंड भी मिलेगा. यह एक मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक है जिसने 2 साल में 800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यह शेयर पौने चार फीसदी की तेजी के साथ 290 रुपए (RVNL Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.

RVNL Q4 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेल विकास निगम लिमिटेड का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 17.4% उछाल के साथ 6714 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 21.8% उछाल के साथ 456 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 33.2% उछाल के साथ 478.6 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 6.6%  से बढ़कर 6.8% पर पहुंच गया. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 1.72 रुपए से बढ़कर 2.29 रुपए रहा.

RVNL Dividend Details

आरवीएनएल से 10 रुपए के फेस वैल्य पर 21.10 फीसदी यानी प्रति शेयर 2.11 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. AGM में अगर डिविडेंड पर मुहर लगता है तो उसके 30 दिनों के भीतर इसका भुगतान कर दिया जाएगा. फिलहाल रिकॉर्ड और पेमेंट डेट को लेकर जानकारी नहीं है.

RVNL Share Price History

यह एक मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक है जो सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजक्ट्स करती है. पौने चार फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 290 रुपए पर बंद हुआ. 23 जनवरी को इसने 345 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. इस हफ्ते शेयर में 11.3 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. एक महीने में 13 फीसदी, तीन महीने में 15 फीसदी, इस साल अब तक 60 फीसदी, छह महीने में 75 फीसदी,  एक साल में 140 फीसदी और दो साल में 805 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.