Railway PSU Stock: रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. Q2 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3.4 फीसदी उछाल के साथ 394.3 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू फ्लैट रहा. यह शेयर 160 रुपए पर बंद हुआ. 1 साल में इस स्टॉक ने 225 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

RVNL Q2 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q2 में कंसोलिडिटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 3.4 फीसदी उछाल के साथ 394.3 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू फ्लैट रहा और यह 4914.3 करोड़ रुपए रहा. EBITDA में 5.6 फीसदी की गिरावट आई और यह 298.3 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में भी गिरावट आई और यह सालाना आधार पर 6.4 फीसदी से घटकर 6.1 फीसदी रहा.

RVNL Share Price History

RVNL का शेयर 160 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 52 वीक का हाई 200 रुपए और लो 49 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक ने किसी तरह का रिटर्न नहीं दिया है. तीन महीने में इस स्टॉक ने 26 फीसदी, छह महीने में 31 फीसदी, इस साल अब तक 135 फीसदी, एक साल में 225 फीसदी और पांच साल में 712 फीसदी का रिटर्न दिया है.

रेलवे इन्फ्रा के लिए करती है काम

इंडियन रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर-शोर से खर्च किया जा रहा है जिसके कारण RVNL जैसी कंपनियों का ऑर्डर बुक मजबूत हो रहा है. यह कंपनी रेलवे से संबंधित हर तरह का इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पूरा करती है. कंपनी ने 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का रेलवे प्रोजेक्ट पूरा किया है.