Railway PSU Stock: सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) की ‘ऑर्डर बुक’ 65,000 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है, जिसमें से 50 फीसदी रेलवे से जुड़ी परियोजनाएं हैं. कंपनी ने यह जानकारी दी है. कंपनी प्रबंधन ने निवेशक कॉल में कहा कि RVNL अब मध्य एशिया और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ पश्चिमी एशिया जैसे विदेशी बाजारों में नई परियोजनाओं की संभावनाएं तलाश रही है. यह शेयर इस हफ्ते 250 रुपए (RVNL Share Price)के स्तर पर बंद हुआ. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

50% ऑर्डर रेलवे से संबंधित हैं

शीर्ष प्रबंधन के अधिकारियों ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमारे पास अब लगभग 65,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर हैं. इनमें से 50 फीसदी रेलवे से जुड़े ऑर्डर हैं. शेष 50 फीसदी ऑर्डर हमें बाजार से मिले हैं. आने वाले समय में हमारी ऑर्डर बुक करीब 75,000 करोड़ रुपए होगी.’’ अधिकारियों ने बताया कि कुल ऑर्डर बुक में वंदे भारत ट्रेन की हिस्सेदारी लगभग 9,000 करोड़ रुपए है. वहीं 7,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर कई मेट्रो परियोजनाओं से संबंधित हैं.

डायवर्सिफिकेशन पर मैनेजमेंट का फोकस 

इसके अलावा कंपनी को विद्युतीकरण और पारेषण लाइन से संबंधित ऑर्डर भी मिले हैं. अधिकारियों ने कहा कि RVNL अन्य क्षेत्रों में भी डायवर्सिफिकेशन कर रही है और उसकी विदेशों परियोजनाओं पर नजर है. रेल मंत्रालय के तहत रेल विकास निगम लिमिटेड रेल बुनियादी ढांचे से संबंधित परियोजनाओं के विकास, वित्तपोषण और क्रियान्वयन का काम करती है.

RVNL Share Price History

इस हफ्ते यह शेयर 251 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52  वीक का हाई 345 रुपए है जो इसने 23 जनवरी को बनाया था. कमजोर रिजल्ट के बाद शेयर में गिरावट है. इस हफ्ते शेयर में तीन फीसदी और दो हफ्ते में करीब 15 फीसदी की गिरावट आई है. एक महीने में इसने 13 फीसदी, इस साल अब तक 38 फीसदी, तीन महीने में करीब 60 फीसदी, छह महीने में 100 फीसदी, एक साल में करीब 260 फीसदी और दो साल में 640 फीसदी  का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. तीन साल में 715 फीसदी का रिटर्न दिया है.