Railway PSU Stock: शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. नए साल के तीसरे कारोबारी दिन भी मार्केट में तगड़ा एक्शन है. इसमें PSU स्टॉक्स फोकस में हैं. ऐसा ही एक शेयर Rail Vikas Nigam रेलवे सेक्टर का है, जोकि बड़े ऑर्डर के चलते एक बार फिर उछल गया है. रेलवे स्टॉक ने केवल सालभर में निवेशकों को 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया. फिलहाल 185 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा REC के साथ MoU का भी ट्रिगर है.

RVNL को मिला ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में कंस्ट्रक्शन कंपनी Rail Vikas Nigam ने बताया कि जॉइंट वेंचर 'KRDCL-RVNL' को 123 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर रेलवे से मिला है. इसके तहत वर्कला शिवगिरी रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट/ अपग्रेडेशन का ऑर्डर मिला है. प्रोजेक्ट में सरकारी कंपनी की हिस्सेदारी 60.45 करोड़ रुपए की है. 

REC के साथ MoU

रेलवे से मिले इस ऑर्डर को 30 महीने में पूरा किया जाएगा. बता दें कि KRDCL-RVNL के जॉइंट वेंचर में KRDCL की 51% और RVNL की 49% हिस्सेदारी है. रेल विकास निगम लिमिटेड यानी RVNL ने फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने REC के साथ MoU किया. यह बैंकेबल प्रोजेक्ट्स के लिए MoU किया है.