Railway PSU Stock: मल्‍टीबैगर सरकारी रेलवे स्‍टॉक RVNL (रेल विकास निगम मिलिटेड) ने बड़ा अपडेट दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, रेलवे पीएसयू RVNL, दक्षिण रेलवे से 1,11,38,95,411.60 रुपये के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है. बता दें कि रेलवे स्‍टॉक RVNL निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर रहा है.  शेयर ने सिर्फ 6 महीने में निवेशकों को 115 फीसदी का रिटर्न दिया है.

RVNL Order: ₹111.4 करोड़ के ऑर्डर के लिए L1 बिडर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दक्षिण रेलवे (Southern Railway) से ₹111.4 करोड़ के ऑर्डर के लिए RVNL सबसे कम बोलीदाता बना है. ऑर्डर के तहत स्टेशनों पर मौजूदा डीसीटीसी के साथ एमएसडीएसी का प्रावधान और दक्षिणी रेलवे में चेन्नई डिवीजन के एमएएस-जीडीआर और एमएसबी-टीबीएम स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग सेक्शन में बाकी एएफटीसी को प्रतिस्थापित करना. इस ऑर्डर को 18 महीने में पूरा किया जाना है.

RVNL: सालभर में 365% रिटर्न 

रेलवे पीएसयू स्‍टॉक RVNL ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. सालभर में स्‍टॉक का रिटर्न 365 फीसदी से ज्‍यादा है. 2024 में अबतक शेयर 216 फीसदी उछल चुका है. जबकि 6 महीने का रिटर्न 115 फीसदी है. BSE पर स्‍टॉक का 52 वीक हाई 647 और लो 123.70 है. कंपनी का मार्केट कैप 1,19,951.21 करोड़ रुपये है.