बाजार बंद होने के बाद Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, मंगलवार को स्टॉक पर रखें नजर; 1 साल में 246% रिटर्न
Railway PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद RVNL को साउथ सेंट्रल रेलवे से 440 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है.
Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने बड़ी जानकारी दी है. बाजार बंद होने के बाद Railway PSU को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे साउथ सेंट्रल रेलवे से 440 करोड़ रुपये (₹440,00,86,784.36) का ऑर्डर मिला है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को करीब 250 फीसदी का रिटर्न दिया है. सोमवार को मार्केट में तेजी के बीच कंपनी का शेयर 404.90 रुपये पर बंद हुआ है.
RVNL को साउथ सेंट्रल रेलवे से मिला ऑर्डर
RVNL ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे साउथ सेंट्रल रेलवे से 440 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डर कंपनी को EPC (Engineering, Procurement and Construction) टेंडर पर्पज से मिली है, जिसमें उसे अंकाई स्टेशन और करंजगांव स्टेशन के बीच ट्रैक डबलिंग का कार्य करना है. इसमें औरंगबाद-अंकाई डबलिंग प्रोजेक्ट में इलेक्ट्रिफिकेशन और सिग्नलिंग का काम शामिल है.
RVNL ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस काम को 30 महीने में पूरा किया जाना है.
साल भर में दिया 250 फीसदी का रिटर्न
RVNL के शेयर प्राइस की बात करें, तो सोमवार को कंपनी के शेयर 6 फीसदी की तेजी के साथ 404.90 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 246 फीसदी और 6 महीने में 134 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 वीक हाई 425 रुपये और 52 वीक लो 116.10 रुपये है.