बाजार बंद होते ही Railway PSU ने दी बड़े ऑर्डर की जानकारी, शेयर पर रखें नजर
Railway PSU Stock: एक्सचेंज फाइलिंग में सरकारी रेलवे कंपनी ने कहा कि वह सेंट्रल रेलवे (Central Railway) के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (L1 Bidder) बनी है.
Railway PSU Stock: रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd) ने सोमवार (30 दिसंबर) को बाजार बंद होने के बाद बड़ी जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में सरकारी रेलवे कंपनी ने कहा कि वह सेंट्रल रेलवे (Central Railway) के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (L1 Bidder) बनी है. कमजोर बाजार में रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) 3.83% की गिरावट के साथ 409.10 रुपये पर बंद हुआ है.
RVNL Order: ₹137.16 करोड़ का ऑर्डर मिला
शेयर बाजार को दी जानकारी में रेलवे कंपनी कहा कि सेंट्रल रेलवे के 137.16 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट के लिए RVNL लोएस्ट बिडर घोषित हुई है. इसके तहत, RVNL सेंट्रल रेलवे के भुसावल - खंडवा सेक्शन के 2 x 25 KV ट्रैक्शन सिस्टम (स्कॉट कनेक्टेड ट्रांसफार्मर) में 132/55 KV ट्रैक्शन सबस्टेशन, सेक्शनिंग पोस्ट (SPs) और सब सेक्शनिंग पोस्ट (SSPs) के डिजाइन, सप्लाई, स्थापना, टेस्टिंग और कमीशनिंग करेगी. इस वर्क ऑर्डर को 24 महीनों में पूरा किया जाना है.
ये भी पढ़ें- New Year Picks 2025: नए साल में तगड़ा रिटर्न देंगे ये 4 Stocks, खरीदें
इससे पहले, 16 दिसंबर को RVNL को महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Maharashtra Metro Rail Corporation Ltd) से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला था. इसके तहत, मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए रीच 3ए में सात नंबर एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों का कंस्ट्रक्श, यानी (1) हिंगना माउंट व्यू, (2) राजीव नगर, (3) वानाडोंगरी (4) एपीएमसी (5) रायपुर (6) हिंगना बस स्टेशन (7) हिंगना (बी) रीच 4ए में तीन एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन, अर्थात् (1) पारडी (2) कापसी खुर्द (3) एनएमआरपी चरण-2 का ट्रांसपोर्ट नगर बनाए जाने है. इस प्रोजेक्ट की कुल कॉस्ट ₹270 करोड़ है. इस ऑर्डर को 30 महीने में पूरा किया जाना है.
वहीं, 12 दिसंबर को सरकारी रेलवे कंपनी को दक्षिण रेलवे से 1,10,86,49,140.99 रुपये का ऑर्डर मिला था. वहीं, 3 दिसंबर को RVNL को पूर्व मध्य रेलवे से 186,76,60,320.77 रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ था.
ये भी पढ़ें- 15 दिन के लिए खरीदें 5 स्टॉक्स, 40% तक मिल सकता है रिटर्न
RVNL Share Price: 2 साल में 500% रिटर्न
रेलवे स्टॉक्स की परफॉर्मेंस देखें तो इसने एक साल में निवेशकों को 125% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. जबकि इस साल शेयर अब तक 124% तक चढ़ चुका है. पिछले 2 वर्ष में शेयर का रिटर्न 500% और 3 वर्ष में 1112% रहा.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)