6 महीने में 150% रिटर्न देने वाले Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, ऑल टाइम हाई पर स्टॉक, रखें नजर
Railway PSU Stocks: रेलवे पीएसयू को ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) से 160 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक एक हफ्ते में 11 फीसदी और 2 हफ्ते में 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.
Railway PSU Stocks: रेलवे के लिए सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पूरा करने वाली कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को एक के बाद एक लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. सोमवार (15 जुलाई) रेलवे पीएसयू को ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) से 160 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक एक हफ्ते में 11 फीसदी और 2 हफ्ते में 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.
RVNL Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, रेलवे पीएसयू आरवीएनल को East Coast Railway से 160,08,57,055.35 रुपये का ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी को ईस्ट कोस्ट रेलवे खुर्दा डिविजन के जखपुरा-नेरगुंडी, खुर्दा रोड-भुसुंडपुर और भुसुंडपुर-गोलंथरा सेक्श में ऑटोमेटिक ब्लॉक सिंगनलिंग सिस्टम का काम करना है. यह ऑर्डर 24 महीने में पूरा करना है.
ये भी पढ़ें- Power कंपनी के हाथ लगा एक बड़ा ऑर्डर, स्टॉक 3% से ज्यादा चढ़ा, सालभर में मिला 650% रिटर्न
RVNL Order Book
RVNL का ऑर्डर बुक वित्त वर्ष 2024 के अंतक में करीब 85 हजार करोड़ रुपये का था. उसके बाद पिछले 3 महीनों में कंपनी को हजारों करोड़ का ऑर्डर मिला है. इस कंपनी का ऑपरेशन भारत के अलावा साउथ अफ्रीका, ओमान, UAE, मालदीव जैसे देशों में है. बजट में भी सरकार का फोकस रेलवे इन्फ्रा पर रहेगा. रेल विकास निगम लिमिटेड को इसका बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है.
RVNL Share History
सोमवार (15 जुलाई) को RVNL का शेयर 0.30 फीसदी गिरकर 624.70 के स्तर पर बंद हुआ है. इसने आज 645 रुपये का नया ऑल टाइम हाई बनाया. स्टॉक का 52 वीक लो 118.75 है. एक महीने में 60 फीसदी, तीन महीने में 150 फीसदी, 6 महीने में 183 फीसदी, इस साल अब तक 243 फीसदी और एक साल में 423 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते 2 साल में शेयर का रिटर्न 1950 फीसदी रहा.