Railway PSU को नागपुर मेट्रो से मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर; 2 हफ्ते में 42% उछला
Railway PSU Stock: रेल विकास निगम लिमिटेड ने कहा कि नागपुर मेट्रो से 187 करोड़ रुपए के वर्क ऑर्डर के लिए वह L1 बिडर चुनी गई है. इस स्टॉक में जबरदस्त एक्शन है. केवल 2 हफ्ते में यह शेयर 42 फीसदी उछल चुका है.
Railway PSU Stock: रेल विकास निगम लिमिटेड को नागपुर मेट्रो से बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है. 187.34 करोड़ रुपए के ऑर्डर के लिए कंपनी को L1 बिडर के रूप में चुना गया है. इस रेलवे स्टॉक में पिछले कुछ समय जबरदस्त एक्शन है. यह शेयर आज 370 रुपए (RVNL Share Price) पर बंद हुआ और इंट्राडे में 381 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. केवल 2 हफ्ते में यह 42% उछल चुका है.
नागपुर मेट्रो से मिला है वर्क ऑर्डर
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से नागपुर मेट्रो के लिए RVNL को 187 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर चुना गया है. इस प्रोजेक्ट को अगले 30 महीनों के भीतर पूरा करना है. इस वर्क ऑर्डर के तहत 6 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन तैयार किया जाना है. यह डेवलपमेंट वर्क फेज-2 के तहत पूरा किया जाएगा.
85000 करोड़ का है मेगा ऑर्डर बुक
इससे पहले कंपनी को 20 मई को साउथ ईस्टर्न रेलवे से 148.26 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिला था. इस ऑर्डर को 18 महीनों में पूरा किया जाना है. Q4 रिजल्ट के साथ में कंपनी ने कहा कि कहा कि उसका ऑर्डर बुक 85000 करोड़ रुपए का है.
RVNL Share Price History
RVNL के शेयर में पिछल कुछ समय से जबरदस्त एक्शन है. इस हफ्ते शेयर में 27 फीसदी, दो हफ्ते में 42 फीसदी, एक महीने में 30 फीसदी, तीन महीने में 40 फीसदी, इस साल अब तक 103 फीसदी, छह महीने में 122 फीसदी, एक साल में 220 फीसदी और दो साल में 1080 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.