Railway PSU Stocks: रेलवे के लिए सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पूरा करने वाली कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड को एक के बाद एक लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं. इस ऑर्डर के दम पर शेयर में भरपूर एक्शन है. देखते-दखते 300 रुपए का शेयर 600 के पार निकल गया है. केवल इस हफ्ते शेयर में 135 रुपए का उछाल दर्ज किया गया है. ताजा खबर ये है कि कंपनी को एक और वर्क ऑर्डर मिला है.

RVNL Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेल विकास निगम लिमिटेड को सेंट्रल रेलवे से 132.59 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट को 24 महीनों में पूरा करना है. इस हफ्ते कंपनी को 3 बड़े ऑर्डर मिले हैं. एक प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर के रूप में यह चुनी गई है.

RVNL Order Book

RVNL का ऑर्डर बुक वित्त वर्ष 2024 के अंतक में करीब 85000 करोड़ रुपए का था. उसके बाद पिछले 3 महीनों में कंपनी को हजारों करोड़ का ऑर्डर मिला है. इस कंपनी का ऑपरेशन भारत के अलावा साउथ अफ्रीका, ओमान, UAE, मालदीव जैसे देशों में है. बजट में भी सरकार का फोकस रेलवे इन्फ्रा पर रहेगा. रेल विकास निगम लिमिटेड को इसका बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है.

RVNL Share Price History

इस हफ्ते RVNL का शेयर 626 रुपए पर बंद हुआ. शुक्रवार को इसने इंट्राडे में 645 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया. इस हफ्ते का लो 508 रुपए का रहा. एक हफ्ते में शेयर में 27 फीसदी, दो हफ्ते में 50 फीसदी, एक महीने में 60 फीसदी, तीन महीने में 140 फीसदी, छह महीने में 210 फीसदी, इस साल अब तक 245 फीसदी और एक साल में 420 फीसदी का रिटर्न दिया है.