Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड के लिए गुड न्यूज है. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसने AAI यानी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ करार किया है. यह MOU अंडरपास निर्माण को लेकर है. इस हफ्ते यह शेयर 250 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 2 साल में 600 फीसदी का रिटर्न दिया है.

RVNL Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेल विकास निगम लिमिटेड को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से सब-वे और अंडरपास बनाने का ऑर्डर मिला है. इसका निर्माण कोलकात में किया जाएगा. AAI के रेसिडेंशियल कॉलोनी को ऑपरेशनल एरिया से कनेक्ट करने के लिए इसका निर्माण किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट 229.43 करोड़ रुपए का है. पिछले हफ्ते कंपनी को 339 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था.

हेल्दी करेक्शन के बाद RVNL में तेजी

RVNL का शेयर इस हफ्ते 250 रुपए पर बंद हुआ. 23 जनवरी को इस स्टॉक ने 345 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. हालिया करेक्शन में 14 मार्च को यह शेयर 213 रुपए तक फिसला था. वहां से इसने फिर बाउंस बैक किया है. पिछले  दो कारोबारी सत्रों से लगातार इसमें तेजी है.

RVNL Share Price History

यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. करेंट प्राइस पर इस साल अब तक 37 फीसदी, तीन महीने में 41 फीसदी, छह महीने में 50 फीसदी, एक साल में 280 फीसदी, दो साल में करीब 600 फीसदी और तीन साल में 725 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: ये स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)