Railway PSU को एक दिन में मिले 2 बड़े ऑर्डर, शुक्रवार को स्टॉक में दिखेगा एक्शन; 1 साल में दिया 350% रिटर्न
Railway PSU Stock: रेलवे पीएसयू RVNL को बाजार बंद होने के बाद वेस्टर्न रेलवे से 2 बड़े ऑर्डर मिले हैं. 1 साल में 350 फीसदी का रिटर्न देने वाले इस स्टॉक पर शुक्रवार को नजर रखें.
Railway PSU Stock: इंडियन रेलवे की कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड को बाजार बंद होने के बाद 2-2 ऑर्डर मिले हैं. एक ऑर्डर 174.23 करोड़ रुपए का है और दूसरा ऑर्डर 245.71 करोड़ रुपए का है. यह शेयर गुरुवार को 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 167 रुपए (RVNL Share Price) पर बंद हुआ. शुक्रवार को बाजार खुलने पर यहां एक्शन दिख सकता है. बता दें कि इस स्टॉक ने इस साल में अब तक करीब 150 फीसदी का रिटर्न दिया है.
वेस्टर्न रेलवे से मिले 2 ऑर्डर
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेल विकास निगम लिमिटेड को एक ऑर्डर वेस्टर्न रेलवे से मिला है. यह ऑर्डर करीब 175 करोड़ रुपए का है और अगले 24 महीने में कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करना है. दूसरा ऑर्डर भी वेस्टर्न रेलवे से मिला है जो करीब 246 करोड़ रुपए का है. यह कॉन्ट्रैक्ट भी 24 महीनों के भीतर पूरा करना है.
लगातार मिल रहे हैं ऑर्डर्स
RVNL को एक के बाद एक दनादन ऑर्डर मिल रहे हैं. इससे पहले 7 अक्टूबर को कंपनी को महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से 256 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. उसी दिन महाराष्ट्र मेट्रो से 395 करोड़ रुपए का ऑर्डर प्राप्त हुआ था. उसके बाद 11 अक्टूबर को कंपनी को 1 साल के लिए नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे से करीब 29 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था.
RVNL Share Price History
गुरुवार को यह स्टॉक 167 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 199 रुपए और लो 35 रुप है. इस स्टॉक ने पिछले एक साल में जबरदस्त रैली दिखाई है. तीन महीने में इस स्टॉक ने 40 फीसदी, छह महीने में 115 फीसदी, इस साल अब तक करीब 150 फीसदी, एक साल में 350 फीसदी और तीन साल में करीब 800 फीसदी मल्टी बैगर रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें