Railway PSU Stock: रेलवे PSU रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को एक नया ऑर्डर मिला है. सरकारी कंपनी ने बुधवार (13 मार्च) को शेयर बाजार को बताया कि एमपी पश्चिम क्षेत्र विद्धुत वितरण (MP Paschim Kshetra Vidyut Vitran) से यह ऑर्डर मिला है. इस बीच मल्‍टीबैगर Railway PSU RVNL के शेयर में जबरदस्‍त उठापटक देखने को मिली है. बाजार में भारी बिकवाली के दबाव में RVNL भी बुधवार को करीब 10 फीसदी टूट गया. RVNL ने लॉन्‍ग टर्म में निवेशकों को जोरदार कमाई कराई है. बीते एक साल में शेयर (RVNL share price) करीब 250 फीसदी का रिटर्न मिला है.

RVNL Order Detail: ₹106 करोड़ का ऑर्डर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RVNL ने स्‍टॉक एक्‍सचेंज को बताया कि कंपनी को एमपी पश्चिम क्षेत्र विद्धुत वितरण, इंदौर से 106 करोड़ का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के अंतर्गत नए सबस्‍टेशन के इंस्‍टॉलेशन, सप्‍लाई, टेस्टिंग और कमिशनिंग शामिल है. इस कार्य को 24 महीने में पूरा करना है. 

RVNL: 1 साल में 250% भागा शेयर

रेलवे पीएसयू (Railway PSU) RVNL का स्टॉक एक साल में 250 फीसदी उछला है. जबकि 2 वर्ष में करीब 580 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. 3 महीने में स्टॉक का रिटर्न 25 फीसदी रहा. वहीं 6 महीने में यह 32 फीसदी बढ़ा है. इस साल अब तक स्टॉक (RVNL Share Price) में 20 फीसदी की तेजी आई है. स्टॉक का 52 वीक हाई 345.60 और लो 60.30 है. RVNL का मार्केट कैप 45,755 करोड़ रुपये है. 12 मार्च 2024 को स्टॉक 245.30 के स्तर पर बंद हुआ था. 

बुधवार के सेशन में बाजार में भारी बिकवाली का दबाव RVNL के स्‍टॉक्‍स पर देखने को मिला. कारोबारी सेशन के दौरान स्‍टॉक में करीब 10 फीसदी टूटकर  यह 219.45 के निचले स्‍तर टूटा. इंट्राडे में 245.45 स्‍टॉक का दिन का हाई रहा. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)