ऑर्डर के दम Railway PSU Stock ने दिखाई तेजी, निवेशक रखें नजर; सालभर में 75% मिला रिटर्न
Railway PSU Stock: राइट्स ने शेयर बाजार को बताया कि उसे NSIC से 67.5 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इंट्राडे में कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर में 3.5 फीसदी की तेजी आई.
Railway PSU Stock: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इंडियन रेलवे की कंपनी राइट्स लिमिटेड (RITES Ltd) के शेयर सोमवार (18 मार्च) को 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. कंपनी को NSIC से मिले ऑर्डर के चलते स्टॉक्स को सपोर्ट मिला. राइट्स ने शेयर बाजार को बताया कि उसे NSIC से 67.5 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इंट्राडे में कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर में 3.5 फीसदी की तेजी आई. सालभर में यह शेयर निवेशकों को 75 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है.
RITES Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, राइट्स लिमिटेड को द नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSIC) से ट्रेड टूलकिट्स के क्वालिटी चेक के लिए करीब 67.5 करोड़ का ऑर्डर मिला है. यह क्वॉलिटी जांच 18 ट्रेड्स पर पीएम विश्वकर्मा स्कीम के अंतर्गत किया जाना है.
RITES Share Price History
ऑर्डर मिलने के बाद राइट्स लिमिटेड (RITES) का शेयर में अच्छी तेजी आई. इंट्राडे में शेयर करीब 3.5 फीसदी उछलकर 623.35 रुपये के दिन के हाई पर पहुंच गया. कारोबार के आखिर में शेयर 1.4 फीसदी टूटकर 631.65 पर बंद हुआ. अभी के भाव के आधार पर एक साल में इस स्टॉक में 75 फीसदी, तीन महीने में 22 फीसदी, इस साल अब तक 26 फीसदी और 6 महीने में 24 फीसदी का उछाल आया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 826.15 और लो 330 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 15,178 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)