Railway PSU: रेलवे पीएसयू राइट्स लिमिटेड (RITES Ltd) अगले हफ्ते अपने शेयरधारकों को डबल तोहफा दे सकती है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, रेलवे पीएसयू RITES अगले हफ्ते बोनस इश्यू (Bonus Issue) और अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान कर सकती है. एक साल में शेयर 34 फीसदी चढ़ा है.

RITES: 31 जुलाई को बोर्ड बैठक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राइट्स लिमिटेड ने एक्सचेंजों को सूचित किया है कि वह बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने पर विचार करने के लिए बुधवार (31 जुलाई) को बोर्ड बैठक आयोजित करेगी. बता दें कि कंपनी ने इससे पहले अगस्त 2019 में बोनस शेयर का ऐलान किया था. इसके अलावा कंपनी अपने तिमाही नतीजे जारी करेगी. साथ ही वित्त वर्ष 2025 के पहले अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगी और मंजूरी मिलने पर इसकी घोषणा करेगी.

ये भी पढ़ें- डिफेंस कंपनी ने किया नतीजों का ऐलान, Q1 में मुनाफा 64% बढ़कर ₹79.48 करोड़, 6 महीने में दिया 110% रिटर्न

शेयरधारकों को ये शेयर बिना किसी अतिरिक्त लागत के जारी किए जाते हैं और इसलिए इन्हें फ्री शेयर भी कहा जाता है. बोनस शेयर (Bonus Share) के लिए केवल वे निवेशक पात्र होंगे जो एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदेंगे. अगर कोई निवेशक एक्स-डेट पर या उसके बाद शेयर खरीदता है, तो वह बोनस शेयर पाने के लिए पात्र नहीं होगा.

RITES: 2 हफ्ते में 14% टूटा शेयर

रेलवे पीएसयू का शेयर 26 जुलाई को 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 667 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 826.15 और लो 432.65 है. स्टॉक पिछले 2 हफ्ते में 14 फीसदी टूट चुका है. साल 2024 में अब तक शेयर 33 फीसदी और बीते एक साल में 34 फीसदी उछला है. पिछले 2 साल में शेयर में 160 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.