Railway PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद सरकारी कंपनी राइट्स लिमिटेड (RITES) ने एक बड़ा ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में रेलवे पीएसयू ने कहा कि उसे 453.99 करोड़ रुपये का एक नया कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह ऑर्डर कर्नाटक माइनिंग एनवायरनमेंट रेस्टोरेशन कॉरपोरेशन (KMERC) ने दिया है. कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद ऑर्डर मिलने की जानकारी है. ऐसे में बुधावर को बाजार खुलने पर रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) में एक्शन दिखेगा. बता दें कि राइट्स रेलवे के लिए सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पूरा करने वाली कंपनी है.

RITES Order Details: ₹453.99 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक नवरत्न रेलवे पीएसयू (Navratna Railway PSU) ने कहा, उसे केएमईआरसी के लिए सीईपीएमआईजेड के तहत बल्लारी जिले के धर्मपुरा और सुशील नगर में रेलवे पीएफटी का कंस्ट्रक्शन, जिसे पहले पीएमसी आधार पर दिया गया था, अब टर्नकी आधार में बदल दिया गया है. इस वर्क ऑर्डर को 30 महीने में पूरा किया जाना है. यह ऑर्डर कुल 453.99 करोड़ रुपये का है.

ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में Navratna PSU को मिला डबल ऑर्डर, शेयर में हलचल; 2 साल में 350% रिटर्न

इससे पहले, 19 अक्टूबर को Railway PSU को आंध्र प्रदेश पावर जनरेशन कॉरपोरेशन से आरटीपीपी यार्ड को कलमल्ला रेलवे स्टेशन से आरटीपीपी साइडिंग तक जोड़ने वाली बाईपास लाइन उपलब्ध कराने का ऑर्डर मिला. पहले प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) के आधार पर दिया गया था, उसे अब टर्नकी कॉन्ट्रैक्ट में बदल दिया गया है. इस ऑर्डर को 18 महीने में पूरा किया जाना है.

बता दें कि राइट्स लिमिटेड के पास लगभग 50 वर्षों का अनुभव है और उसने एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और मध्य पूर्व क्षेत्र में 55 से अधिक देशों में प्रोजेक्ट्स को शुरू किया है. अक्टूबर 2023 में, RITES Ltd को सरकार द्वारा नवरत्न का दर्जा दिया गया था.

ये भी पढ़ें- प्लास्टिक कंपनी ने किया 500% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में मुनाफा 15% घटा, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

RITES Share: सालभर में 20% रिटर्न

RITES का शेयर मंगलवार (22 अक्टूबर) को 3.37 फीसदी गिरकर 289.95 रुपये पर बंद हुआ. RITES का 52 वीक हाई 413.08 रुपए और 52 हफ्तों का लो 216.33 रुपए है. इस साल अभी तक RITES के शेयर में करीब 18 फीसदी तक तेजी आई है. पिछले 2 वर्ष में शेयर 59 फीसदी और 3 वर्ष में 87 फीसदी बढ़ा है. RITES का मार्केट कैप 13,935.11 करोड़ रुपए है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)