Railway PSU Stock: हफ्ते के आखिरी कारोबारी घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी नजर आ रही है. बाजार में कमजोरी के बीच रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International) के स्टॉक में 5.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. स्टॉक में यह तेजी कंपनी को ऑर्डर मिलने की खबर से आई है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, IRCON को गुरुवार (4 जुलाई) सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) से बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ. कंपनी का स्टॉक शेयरधारकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है. एक साल में स्टॉक ने 245 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.

IRCON Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, IRCON के ज्वाइंट वेंचर्स को रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) से 750 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ज्वाइंट वेंचर में पारस रेलटेक  प्राइवेट लिमिटेड (Paras Railtech Private Limited) और पीसीएम स्ट्रेसकॉन ओवरीसज वेंचर्स लिमिटेड (PCM Strescon Overseas Ventures Limited) शामिल हैं जिनकी हिस्सेदारी 60: 25:15 की है.  कंपनी के मुताबिक ये ऑर्डर उत्तराखंड में ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच रेल लाइन से जुड़ा है. इस ऑर्डर को पूरा होने की समय अवधि 42 महीने की है. यह ठेका  7,50,82,79,068.08 रुपये का है.

IRCON Share History

इरकॉन के शेयर 287.40 के स्तर कारोबार कर रहा हैं. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 27,030.42 करोड़ रुपये है. शेयर ने सिर्फ 1 साल में 245 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बीते दो वर्ष में शेयर 688 फीसदी और 3 साल में 500 फीसदी चढ़ा है. साल 2024 में शेयर में 65 फीसदी और 6 महीने में 56 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.