सुस्त बाजार में मल्टीबैगर Railway PSU को मिला एक बड़ा ऑर्डर, शेयर 2 साल में 415% उछला
Railway PSU Stock: रेलवे पीएसयू को ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) से ₹70.93 करोड़ का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर को 25 नवंबर 25 तक पूरा किया जाना है.
Railway PSU Stock: मल्टीबैगर सरकारी कंपनी RailTel (रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) के लिए अच्छी खबर है. मंगलवार (27 अगस्त) घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती के बीच रेलवे पीएसयू (Railway PSU) को ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) से ₹70.93 करोड़ का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर को 25 नवंबर 25 तक पूरा किया जाना है. रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) ने शेयरधारकों को 2 साल में 415% से ज्यादा रिटर्न दिया है.
RailTel Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, रेलटेल (RailTel) को Eastern Railway से पूर्वी रेलवे पर LANInfra, आईपी एक्सचेंज, VOlP आधारित कंट्रोल कम्युनिकेशन और IP-MPL आधारित नेटवर्क सहित यूनिफाइड कम्युनिकेशन इन्फ्रा बनाना है. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 70,93,58,570 रुपये है. इस वर्क ऑर्डर को अगले साल 25 नवंबर तक पूरा किया जाना है.
ये भी पढ़ें- Railway Stock में कमाई का बंपर मौका, जानें एंट्री रेंज और टारगेट समेत पूरी डीटेल
बता दें कि जून तिमाही में RailTel का नतीजा बेहतर रहा है. कंपनी के नेट प्रॉफिट में 25% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो ₹48.67 करोड़ रहा. इस तिमाही में रेलटेल का परिचालन राजस्व 19% बढ़कर ₹558 करोड़ हो गया. परिचालन स्तर पर, जून तिमाही में EBITDA 14.8% बढ़कर ₹103 करोड़ हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह ₹90 करोड़ थी.
RailTel Share History
मल्टीबैगर Railway PSU स्टॉक की परफॉर्मेंस देंखे तो एक हफ्ते में शेयर 6%, दो हफ्ते में 5%, 3 महीने में 116% और 6 महीने में 6 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. इस मल्टीबैगर स्टॉक में इस साल अब तक 41% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है और पिछले 12 महीनों में 200% चढ़ा है. पिछले 2 वर्ष में शेयर में 417 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. रेलटेल के शेयर अपने ऑल टाइम हाई ₹618 से 19% नीचे हैं, जो 12 जुलाई 2024 को पहुंचा था. रेलवे पीएसयू का मार्केट कैप 16,035.69 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- Railway PSU के लिए गुड न्यूज! हाथ लग सकता है ₹111.4 करोड़ का ऑर्डर, 6 महीने में 115% दिया रिटर्न