Railway PSU Stock: रेलवे थीम एकबार फिर से एक्शन में है. इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं, नतीजन शेयरों में तेजी देखी जा रही है. Budget 2024 की तैयारी शुरू हो चुकी है और माना जा रहा है कि इस साल भी रेलवे के लिए मेगा एक्सपेंडिचर का ऐलान किया जाएगा. इस बीच सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन (Railtel Corporation) ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में फ्रेश ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. यह शेयर 300 रुपए (Railtel Share Price) के करीब है.

कंपनी को मिला नया ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेलटेल कॉर्पोरेशन को 25.30 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर डायरेक्टोरेट ऑफ जियोलॉजी एंड माइनिंग, गवर्नमेंट ऑफ मध्य प्रदेश से मिला है. कंपनी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित स्मार्ट एनफोर्समेंट सिस्टम तैयार करना है जिससे मिनरल्स के गैर-कानूनी ट्रांसपोर्टेशन को रोका जा सके. यह कॉन्ट्रैक्ट 3 सालों का है.

Railtel Order Book Updates

रेलटेल कॉर्पोरेशन को एक के बाद एक दनादन ऑर्डर मिल रहे हैं. इससे पहले 24 नवंबर को कंपनी को गुजरात इंफॉर्मेटिक्स  लिमिटेड से 52.87 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है. अर्निंग कॉल में कंपनी ने बताया कि उसका टोटल ऑर्डर बुक 27 अक्टूबर 2023 के आधार पर 5100 करोड़ रुपए से ज्यादा का है. FY24 में उसे 1400 करोड़ रुपए से ज्यादा का ऑर्डर मिला है.

Railtel Share Price History

रेलटेल का शेयर 300 रुपए के करीब (Railtel Share Price Today) कारोबार कर रहा है. 307 रुपए का स्तर इसका ऑल टाइम हाई है. कंपनी का मार्केट कैप 9500 करोड़ रुपए के करीब है. एक महीने में इस शेयर में 17 फीसदी, तीन महीने में 33 फीसदी, छह महीने में 130 फीसदी, इस साल अब तक 135 फीसदी और एक साल में 125 फीसदी का उछाल आया है. फरवरी 2021 में इसका IPO आया था. इश्यू प्राइस 94 रुपए रखा गया था.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)