Railway PSU Stock: इस हफ्ते सरकारी कंपनियों के स्टॉक में जबरदस्त वोलाटिलिटी दिखी. कई स्टॉक्स में 15-20 फीसदी तक का हेल्दी करेक्शन दिखा. अब इन स्टॉक्स में निचले स्तरों पर खरीदारी के कारण तेजी देखी जा रही है. रेलवे के लिए काम करने वाली रेलटेल कॉर्पोरेशन को बड़ा ऑर्डर मिला है जिसके कारण बुधवार को यह स्टॉक मजबूती दिखा रहा है. ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 375 रुपए (Railtel Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 1 साल में 240 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Railtel Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

13 फरवरी को बाजार बंद होने के बाद रेलटेल कॉर्पोरेशन को प्रसार भारती ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन से 139 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला. इस खबर का स्टॉक पर पॉजिटिव असर दिखाई दिया और शेयर में तेजी है. कंपनी को यह ऑर्डर प्रसार भारती के OTT प्लैटफॉर्म के मास्टर सिस्टम इंटीग्रेटर के डिजाइन, डेवलपमेंट और ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस को लेकर मिला है.

Railtel का शेयर दो दिनों में 16% टूटा

दो कारोबारी सत्रों से इस स्टॉक में तेजी है. उससे पहले दो कारोबारी सत्रों में जोरदार गिरावट आई थी. 8 फरवरी को शेयर 432 रुपए पर बंद हुआ और दो दिन की गिरावट के बाद 360 रुपए के स्तर तक फिसल गया था. यह गिरावट 16 फीसदी से ज्यादा का है. अब फिर से इसमें तेजी है.

Railtel को दनादन मिल रहे हैं ऑर्डर

कंपनी ने 24 जनवरी को दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया था. प्रॉफिट करीब डबल हो गया था. रिजल्ट के बाद कंपनी को अब तक कंपनी को 4 बड़े ऑर्डर मिल चुके हैं. इससे पहले 9 फरवरी को 18.21 करोड़, 5 फरवरी को 126 करोड़ और 25 जनवरी को 163 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था.

Railtel Share Price History

रेलटेल का शेयर ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 375 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 459 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 25 जनवरी को रिजल्ट के अगले दिन स्टॉक ने यह स्तर बनाया था. उस स्तर से यह करीब 85 रुपए नीचे है. पिछले 3 महीने में इस स्टॉक में करीब 48 फीसदी, छह महीने में 115 फीसदी और एक साल में 240 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)