Railway PSU को मिल सकता है ₹294.95 करोड़ का प्रोजेक्ट, सालभर में 180% रिटर्न, फोकस में रहेगा स्टॉक
Railway PSU Stock: रेलवे पीएसयू दक्षिण मध्य रेलवे से ट्रैक के दोहरीकरण के EPC कॉन्ट्रैक्ट के लिए सबसे कम बोलीदाता (L1) के रूप में उभरा है.
Railway PSU Stock: बाजार में कमजोरी के बीज सोमवार (11 नवंबर) को रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd) का शेयर 2.58 फीसदी गिरकर 436.55 रुपये पर बंद हुआ. बाजार बंद होने के बाद रेलवे पीएसयू पर बड़ी खबर आई. शेयर बाजार को दी जानकारी में रेलवे पीएसयू (Railway PSU) ने बताया कि वह दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) से एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोलीदाता के रूप में उभरा है. यह खबर बाजार बंद होने के बाद आई है. ऐसे में मंगलवार के कारोबार में रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) फोकस में रहेगा.
RVNL Order details: ₹294.95 करोड़ के ऑर्डर के लिए L1 बिडर
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, आरवीएनएल (Rail Vikas Nigam Ltd) दक्षिण मध्य रेलवे से ट्रैक के दोहरीकरण के इंजीनियरिंग खरीद निर्माण (EPC) कॉन्ट्रैक्ट के लिए सबसे कम बोलीदाता (L1) के रूप में उभरा है. यह ऑर्डर कुल 294,94,80,683.34 रुपये है. इस वर्क ऑर्डर को 24 महीने में पूरा किया जाना है.
ये भी पढ़ें- 1 साल में 25% तक रिटर्न के लिए खरीदें ये 5 स्टॉक्स, ब्रोकरेज ने बनाया फंडामेंटल पिक
इससे पहले, 5 नवंबर को रेलवे कंपनी को ईस्टर्न रेलवे से एक प्रोजेक्ट के लिए एल1 बिडर (L1 बिडर) घोषित किया गया था. यह प्रोजेक्ट 837,67,19,698.44 रुपये का है. इस प्रोजेक्ट 36 महीने में पूरा किया जाना है. यह प्रोजेक्ट RVNL- SCPL ज्वाइंट वेंचर को मिला है. इस ज्वाइंट वेंचर में RVNL की 74% और SCPL की 26% हिस्सेदारी है. इससे पहले, 4 नवंबर को आरवीएल 625,08,34,774.95 रुपये के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडल घोषित हुई थी. यह प्रोजेक्ट दक्षिण सेंट्रल रेलवे का है.
RVNL Q2 Results: ₹287 करोड़ का मुनाफा
RVNL को FY25 की दूसरी तिमाही में पिछले साल की समान तिमाही में हुए 394 करोड़ रुपये के मुकाबले 287 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. सालाना आधार पर कंपनी के कंसो मुनाफे में करीब 27 फीसदी की गिरावट आई है. RVNL ने बताया कि कंपनी का कंसो आय सालाना आधार पर 4914 करोड़ रुपये से घटकर 4855 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, कंपनी का मार्जिन भी 6.1 फीसदी से घटकर 5.6 फीसदी हो गया.
ये भी पढ़ें- 7 दिन में ताबड़तोड़ रिटर्न, खरीद लें ये 5 Stock
RVNL Share History: 1 साल में 180% रिटर्न
रेलवे पीएसयू स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो बीते 6 महीने में शेयर 67 फीसदी, इस साल अब तक 140 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक साल में स्टॉक ने 180 फीसदी और 2 साल में 754 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. पिछले 3 साल में शेयर में 1034 फीसदी का उछाल आया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 647 रुपये और 52 वीक लो 155.45 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 91,021.55 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)