IRCTC Q4 Results: इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने बाजार बंद होने के बाद मार्च तिमाही के नतीजों का एलान किया है. चौथी तिमाही में इस Railway PSU Stock के मुनाफे में करीब 2 फीसदी की तेजी देखी गई है. IRCTC ने इस तिमाही में 284 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 200 फीसदी के भारी डिविडेंड का भी एलान कर दिया है. 

IRCTC Q4 Results: चौथी तिमाही में 2 फीसदी बढ़ा मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में IRCTC ने बताया कंपनी को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 284 करोड़ रुपये शुद्ध मुनाफा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 278 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. इस आधार में कंपनी के मुनाफे में 2 फीसदी की बढ़त हुई है. वहीं, अगर सालाना आधार पर बात करें तो कंपनी का मुनाफा पूरे साल में करीब 10.5 फीसदी बढ़ा है. 31 मार्च, 2024 को खत्म होने वाले वित्त वर्ष में कंपनी को पूरे साल में कुल 1,111 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. 31 मार्च, 2023 को यह 1,005 करोड़ रुपये था. 

IRCTC Dividend: 200 फीसदी डिविडेंड का एलान

IRCTC ने तिमाही नतीजों में निवेशकों के लिए 200 फीसदी डिविडेंड का एलान किया है. 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए कंपनी ने 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया है. 

IRCTC Share Price: 1 साल में दिया 67 फीसदी का रिटर्न

IRCTC के शेयर प्राइस की बात करें तो मंगलवार को कंपनी का शेयर करीब 1.66 फीसदी गिरकर 1083 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में Railway PSU Stock ने करीब 67 फीसदी, 6 महीनें में 54 फीसदी का रिटर्न दिया है. IRCTC का 52 वीक हाई 1,138.90 रुपये और 52 वीक लो 614.35 रुपये है.