2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
Railway PSU Stock: स्टॉक फाइलिंग में RVNL ने बताया कि कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे से 295 करोड़ रुपये के रेल प्रोजेक्ट के लिए एक्सेप्टेंस लेटर मिला है
Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू स्टॉक रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam) के निवेशकों के लिए सोमवार को अच्छी खबर आई है. स्टॉक फाइलिंग में RVNL ने बताया कि कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे से 295 करोड़ रुपये के रेल प्रोजेक्ट के लिए एक्सेप्टेंस लेटर मिला है. रेलवे से मिले बड़े ऑर्डर के चलते गिरते बाजार में कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. पिछले 1 साल में मल्टीबैगर Railway PSU Stock ने निवेशकों को 155 फीसदी का रिटर्न दिया है.
RVNL को मिला बड़ा रेलवे प्रोजेक्ट
RVNL ने एक स्टॉक फाइलिंग में बताया कि कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे से 295 करोड़ रुपये के रेल प्रोजेक्ट के लिए एक्सेप्टेंस लेटर मिला है. RVNL को ये प्रोजेक्ट 24 महीने में पूरा करना है.
Railway Share Update: 2 साल में 355 फीसदी रिटर्न
RVNL के शेयर प्राइस की बात करें, तो सोमवार (18 नवंबर) को कंपनी के शेयर में कमजोरी है. BSE पर शेयर 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 416.00 रुपये पर है. कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 152 फीसदी और 6 महीने में 21 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक शेयर 1288 फीसदी उछल चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 647 रुपये और 52 वीक लो 158.15 रुपये है.