Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई है. Railway PSU को सेंट्रल रेलवे से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे सेंट्रल रेलवे से 138 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ऑर्डर की खबर के बीच शेयर में तगड़ा उछाल देखने को मिला. शुरुआती सेशन में शेयर 3 फीसदी से ज्यादा उछल गया. शेयर ने 52 वीक का नया हाई बनाया. बीते एक साल में इस रेलवे स्टॉक ने निवेशकों के लिए 400 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है. 

RVNL ऑर्डर की डीटेल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज की एक फाइलिंग में RVNL ने बताया कि कंपनी को सेंट्रल रेलवे से 138 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डर सेंट्रल रेलवे के नागपुर डिविजन के अंतर्गत अमला-नागपुर सेक्शन में मौजूदा 1x25 kV इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2x25 V AT फीडिंग सिस्टम में अपग्रेड करने के लिए OHE मॉडिफिकेशन के लिए है. 3000 MT के लोडिंग टारगेट को हासिल करने के लिए रेलवे यह अपग्रेडशन करा रहा है.  

RVNL: 1 साल में 420% रिटर्न

RVNL के शेयर प्राइस की बात करें, तो गुरुवार (11 जुलाई) को कंपनी के शेयर 3 फीसदी से उछलकर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. 10 जुलाई 2024 को शेयर 610.55 पर बंद हुआ था. कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 420 फीसदी और 6 महीने में 215 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक शेयर 245 फीसदी उछल चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 643.95 रुपये और 52 वीक लो 117.35 रुपये है.

 

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)