Railway PSU Stock: साल के पहले दिन रेलवे पीएसयू राइट्स लिमिटेड को बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को गुयाना सरकार से 9.7 मिलियन डॉलर का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के कारण शेयर हरे निशान में 295 रुपए (Rites Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. राइट्स लिमिटेड सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स करती है. अगले 24 महीने में इस प्रोजेक्ट्स को पूरा करना है.

Rites Order Book Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rites Ltd को इससे पहले 17 दिसंबर को मेरठ डेवलपमेंट अथॉरिटी से 122.6 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था.  दिसंबर के महीने में उससे पहले विदेश मंत्रालय से 297.67  करोड़ रुपए  का ऑर्डर मिला था. 30 सितंबर 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 6581 करोड़ रुपए का था. कंसल्टेंसी का ऑर्डर शेयर 38%, ट्रंकी प्रोजेक्ट्स का 38% और एक्सपोर्ट्स रिलेटेड ऑर्डर बुक 18% है.

55 देशों में प्रोजेक्ट्स एग्जीक्यूट किया है

Rites Ltd को नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है. यह ट्रांसपोर्ट कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग सेक्टर में काम करती है. 50 सालों से अधिक का अनुभव कंपनी के पास है और दुनिया के 55 देशों में इसने प्रोजेक्ट्स को एग्जीक्यूट किया है. इसमें एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, साउथ अमेरिका, मिडिल ईस्ट रीजन शामिल हैं. 2024 में इस रेलवे पीएसयू स्टॉक ने 17% का रिटर्न दिया. यह शेयर 295 रुपए की रेंज में है. 27 फरवरी 2024 को स्टॉक ने 413 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 247 रुपए का है.