Railway PSU: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी IRCTC ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट जारी करने के डेट का ऐलान किया है. इसके अलावा अगर किसी तरह के डिविडेंड का ऐलान किया जाता है तो उसके लिए रिकॉर्ड डेट को भी फिक्स किया गया है. गुरुवार को यह शेयर 645 रुपए (IRCTC Share Price) पर बंद हुआ. आईआरसीटीसी के लिए डिविडेंड यील्ड 0.9 फीसदी है.

IRCTC ने फिक्स की रिकॉर्ड डेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि 7 नवंबर को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी. उस दिन Q2 और FY24 की पहली छमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा. अगर किसी तरह के डिविडेंड का फैसला बोर्ड की बैठक में ली जाती है तो उसके भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 17 नवंबर (IRCTC Dividend record date) होगा. इंटरनल मैनेजमेंट के लोगों के लिए इस स्टॉक में 1 अक्टूबर से ट्रेडिंग क्लोज हो गया है. जिस दिन डिविडेंड का ऐलान किया जाएगा उसके अगले 48 घंटे तक ट्रेडिंग बंद रहेगा.

इससे पहले 2 रुपए का डिविडेंड दिया था

IRCTC ने इससे पहले अगस्त 2023 में प्रति शेयर 2 रुपए का डिविडेंड दिया था. इस स्टॉक के लिए फेस वैल्यु 2 रुपए है. गुरुवार को IRCTC का शेयर करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 645 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 775 रुपए और लो 557 रुपए है. एक हफ्ते में यह स्टॉक करीब 8 फीसदी टूटा है. एक महीने में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है.