RVNL Update: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) पर बाजार बंद होने के बाद बड़ी अपडेट आई है. रेलवे पीएसयू ने दुबई, संयुक्त अरब अमीरात स्थित कंपनी जीबीएच इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्टिंग एलएलसी (जीबीएचआईसी) के साथ हाथ मिलाया है. इस पार्टनरशिप के जरिए कंपनी GCC के खाड़ी देश जैसे बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, यूएई में सिविल इंफ्रा कारोबार में संभावना तलाशेगी. मंगलवार को कपनी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ.  फिलहाल इसे निगरानी (ASM:Stage 1) में रखा गया है.   

RVNL Update: क्या करती है GBHIC, कैसे होगा RVNL का फायदा  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल विकास निगम लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक इस समझौते का मुख्य उद्देश्य जीसीसी देशों में सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में व्यावसायिक अवसरों का पता लगाने के लिए मिलकर काम करना है. जीबीएचआईसी दुबई, संयुक्त अरब अमीरात स्थित एक कंपनी है जो सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में काम करती है.  यह समझौता आरवीएनएल के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अपने कारोबार का विस्तार करने का एक अहम अवसर है. 

RVNL Update: विशाखापत्तनम पोर्ट अथॉरिटी के साथ साइन किया MOU

RVNL ने इससे पहले विशाखापत्तनम पोर्ट अथॉरिटी (वीपीए) के साथ MOU साइन किया था. इस समझौते का उद्देश्य वीपीए में इंटरनल फ्लाईओवर का निर्माण करना है ताकि कार्गो की निकासी को बेहतर बनाया जा सके. इसके साथ ही ट्रैफिक के बेरोक टोक में बाधा डालने वाले ग्यारह (11) लेवल क्रॉसिंग को समाप्त किया जा सके. वीपीए भारत के पूर्वी तट पर स्थित एक प्रमुख बंदरगाह है. यह देश के सबसे बड़े और व्यस्त बंदरगाहों में से एक है.

RVNL Update: बढ़त के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 128.34% रिटर्न

मंगलवार के कारोबारी सत्र में BSE पर RVNL का शेयर 6.25 अंक या 1.52% की तेजी के साथ 416.45 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 5.35 अंक या 1.30 % की बढ़त के साथ 415.80 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 647 और 52 वीक लो 181.30 रुपए है. पिछले छह महीने रेलवे पीएसयू का शेयर 26.52% टूट गया था. पिछले एक साल में 128.34% रिटर्न दिया है. RVNL का मार्केट कैप 86.88 हजार करोड़ रुपए है.