कृषि तथा खाद्य उत्पादों को बाजार में लाने के लिए एगमार्क का प्रमाणपत्र लेना जरूरी होता है. एगमार्क प्रमाणपत्र के लिए अब ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कृषि भवन में एगमार्क के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर को लॉन्च किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सॉफ्टवेयर लॉन्च करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि सॉफ्टवेयर के माध्यम से 24 घंटे एगमार्क के लिए आवदेन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि एगमार्क से किसान और पैकर को उनके उत्पाद का अच्छा दाम मिलता है और लोगों को अच्छी क्वालिटी वाले सामान.

उन्होंने कहा कि एगमार्क की ऑनलाइन प्रणाली से प्राधिकरण प्रमाण पत्र, प्रिंटिंग प्रेस के लिए मंजूरी, लैब के लिए मंजूरी आदि काम आसानी से किए जा सकते हैं.

खरीफ का रिकॉर्ड उत्पादन

इस बार मौसम की मेहरबानी के चलते फसल वर्ष 2018-19 के खरीफ मौसम में देश का खाद्यान्न उत्पादन 14.16 करोड़ टन रहने का अनुमान है. कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने यह जानकारी दी है. कृषि मंत्री ने चालू फसल वर्ष में खरीफ उत्पादन के लिए पहले उन्नत अनुमान जारी किए. उन्होंने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘देश का खरीफ खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 14.159 करोड़ टन रहने का अनुमान है. यह 2012-17 के औसत उत्पादन 12.965 करोड़ टन के उत्पादन से 1.194 करोड़ टन अधिक है.