वीकेंड में इस कंपनी ने किया नतीजों का ऐलान, मुनाफा 20% घटा, शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान
Q4 Results: नतीजों के साथ Craftsman Automation ने अपने शेयरधाकरों को 225% फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
Q4 Results: वीकेंड में ऑटो कम्पोनेंट्स एंड इक्विपमेंट्स कंपनी क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन लिमिटेड के नतीजे जारी हो गए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है. नतीजों के साथ Craftsman Automation ने अपने शेयरधाकरों को फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. शुक्रवार (26 अप्रैल) को शेयर 2.17 फीसदी बढ़कर 4686.90 के स्तर पर बंद हुआ.
Craftsman Automation Q4FY24: कैसे रहे नतीजे?
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मार्च तिमाही में Craftsman Automation का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 20% घटकर 62.3 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले कंपनी को 77.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. चौथी तिमाही में कंपनी की आय 12.7% की बढ़त के साथ 1,105 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले समान तिमाही में आय 980.37 करोड़ रुपये थी. सालाना आधार पर EBIDTA 10 फीसदी बढ़े और ये 188.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 207.6 करोड़ रुपये हो गया.
ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ रिटर्न के लिए खरीदें ये 5 Railway PSU Stock, चेक करें ब्रोकरेज के टारगेट
Craftsman Automation Dividend Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Craftsman Automation ने नतीजे के साथ शेयरधारकों के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा की. कंपनी ने अपने निवेशकों को 5 रुपये फेस वैल्यू पर 11.25 रुपये यानी 225% प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. बोर्ड ने फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 मई 2024 तय की है.
ये भी पढ़ें- इन कंपनियों ने किया Bonus Share का ऐलान, क्या आपके पास हैं Stock?