Dividend Stock: टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ लिमिडेट (MRF Ltd) के दिसंबर तिमाही के नतीजे आ गए हैं.  चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टायर कंपनी के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 200 फीसदी का उछाल आया. बंपर तिमाही रिजल्ट के साथ ही MRF ने शेयरधारकों को 30 फीसदी अंतरिम डिविडेंड (MRF Dividend) देने की घोषणा की है. 9 फरवरी को एमआरएफ का शेयर (MRF Share) 3.74 फीसदी की गिरावट के साथ 1,37,083.35  पर बंद हुआ.

MRF Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, टायर निर्माता कंपनी MRF का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में स्टैंडअलोन मुनाफा तीन गुना बढ़कर 508.2 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 169.22 करोड़ रुपये था. दिसंबर तिमाही में एमआरएफ (MRF Q3 Results) का रेवेन्यू 9.3 फीसदी बढ़कर 6,047.8 करोड़ रुपये हो गया. यर कंपनी की तिमाही मार्जिन 9.9 फीसदी से बढ़कर 17.2 फीसदी हो गई. 

ये भी पढ़ें- Boro Plus बनाने वाली कंपनी ने किया 400% डिविडेंड का ऐलान, दिसंबर तिमाही में ₹258 करोड़ का मुनाफा, जानिए रिकॉर्ड डेट

MRF Dividend Details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार (9 फरवरी) को MRF की हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए 3 रुपये प्रति शेयर (30%) का दूसरा अंतरिम डिविडेंड (MRF Interim Dividend) घोषित किया गया. कंपनी दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट (MRF Dividend Record Date) 21 फरवरी 2024 फिक्स की है. इस दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 4 मार्च 2024 को या उसके बाद किया जाएगा.

MRF Share Price History

टायर कंपनी एमआरएफ (MRF Share Price) के स्टॉक रिटर्न की बात करें, तो इसके स्टॉक ने एक साल में शेयधारकों को 55 फीसदी तक रिटर्न दिया है. स्टॉक 3 महीने में 27 फीसदी और 6 महीने में 29 फीसदी उछला है. स्टॉक का 52 वीक हाई 150,000 और लो 81,390.95 है. MRF का मार्केट कैप 58,123.66 करोड़ रुपये है.