Q3 Results: टाटा मोटर्स ने तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. मुनाफा 137 फीसदी उछाल के साथ 7025 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 25 फीसदी उछाल के साथ 1.10 लाख करोड़ रुपए रहा. EBITDA 59 फीसदी उछाल के साथ 15333 करोड़ रुपए और एबिटा मार्जिन 13.9 फीसदी रहा. आधे फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 883 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

Tata Motors Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपबलब्ध जानकारी के मुताबिक,  कंसोलिडेटेड आधार पर रेवेन्यू सालाना आधार पर 25 फीसदी उछाल के साथ 110577 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 320 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 14.3 फीसदी रहा. EBIT मार्जिन 390 बेसिस प्वाइंट्स उछलकर 8.3 फीसदी रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 7582 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 4379 करोड़ रुपए था. नेट प्रॉफिट 2958 करोड़ रुपए से बढ़कर 7025 करोड़ रुपए रहा. सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3764 करोड़ रुपए रहा.

JLR का प्रदर्शन रहा शानदार, रेवेन्यू 22% उछला

अलग-अलग वर्टिकल के प्रदर्शन की बात करें तो जगुआर एंड लैंड रोवर यानी JLR का रेवेन्यू 22 फीसदी उछाल के साथ 7375 मिलियन पाउंड रहा. EBITDA मार्जिन 410 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 16.2 फीसदी, EBIT मार्जिन 510 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 8.8 फीसदी और प्रॉफिट बिफोर टैक्स 362 मिलियन पाउंड से बढ़कर 627 मिलियन पाउंड रहा.

कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट का Q3 प्रदर्शन

कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट का रेवेन्यू 19.2 फीसदी उछाल के साथ 20123 करोड़ रुपए और एबिटा मार्जिन 270 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 11.1 फीसदी रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 718 करोड़ रुपए से बढ़कर 1656 करोड़ रुपए रहा.

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट का Q3 प्रदर्शन

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू 10.6 फीसदी उछाल के साथ 12910 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 30 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 6.6 फीसदी रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 87 करोड़ रुपए से बढ़कर 408 करोड़ रुपए रहा.

6400 करोड़ रुपए का फ्री कैशफ्लो जेनरेट किया

Q3 में टाटा मोटर्स ने 6400 करोड़ रुपए का फ्री कैश फ्लो जेनरेट किया जो एक साल पहले समान तिमाही में 1100 करोड़ रुपए था. कंपनी पर नेट ऑटोमेटिव डेट घटकर 29200 करोड़ रुपए पर आ गया है. फाइनेंस कॉस्ट में 191 करोड़ रुपए की कमी आई है और यह 2485 करोड़ रुपए रहा. ऐसा ग्रॉस डेट में कमी के कारण हुआ है.