Q3 Results: बेंगलुरु की लिस्टेड रियल एस्टेट डेवलपर पूर्वांकरा लिमिटेड (Puravankara) के नतीजे जारी हो गए हैं. रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी के नतीजे शानदार रहे. चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में मुनाफा 266 फीसदी बढ़कर 78 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में रियल्टी कंपनी का मुनाफा 22.55 करोड़ रुपये रहा था. नतीजे के साथ कंपनी ने डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया.

Puravankara Q3 Results: कैसे रहे नतीजे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में पूर्वांकरा का रेवेन्यू 45 फीसदी बढ़कर 596 करोड़ रुपये रहा. दिसंबर तिमाही में कंपनी की नेट कंसोलिटेडेट कुल आय 45.19 फीसदी बढ़कर 595.88 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले समान तिमाही में आय 410.40 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी की बिक्री तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 56 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,241 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. EBITDA 218 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 71 फीसदी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद बेवरेजेज अल्कोहल कंपनी के आए नतीजे, Q3 में ₹350 करोड़ का मुनाफा

Dividend का ऐलान

पूर्वांकरा (Puravankara) ने अपने निवेशकों को 6.3 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 1 फरवरी 2024 है और डिविडेंड का भुगतान 8 फरवरी 2024 से पहले किया जाएगा. 

Puravankara Share Price History

पूर्वांकरा (Puravankara) ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. सिर्फ 6 महीने में ही इसने निवेशकों के पैसे डबल कर दिए हैं. 1 महीने में स्टॉक 19 फीसदी, 3 महीने में 64 फीसदी और 6 महीने में 125 फीसदी बढ़ा है. 1 साल में स्टॉक में 142 फीसदी का उछाल आया है. स्टॉक मंगलवार (23 जनवरी) को 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 220.90 के स्तर पर बंद हुआ है.