Q3 Results: शेयर बाजार में तिमाही नतीजे पेश करने का सीजन चल रहा है. आज (25 जनवरी) को फार्मा सेक्टर की 2 कंपनियों ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए. इनमें सिप्ला (Cipla) और डॉ. रेड्डीज (Dr Reddys) का नाम शामिल हैं. डॉ. रेड्डीज के तिमाही नतीजों की बात करें तो कंपनी के कंसो मुनाफा में 77 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. फार्मा सेक्टर की सिप्ला ने नतीजे तो अच्छे पेश किए लेकिन अनुमान से कम रहे. वहीं डॉ. रेड्डीज के Q3 नतीजे अनुमान से काफी बेहतर रहे. बता दें कि दोनों ही कंपनियां फार्मा सेक्टर से हैं.

Cipla: कैसे रहे तिमाही नतीजे (Q3 Results)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिप्ला के तिमाही नतीजों की बात करें कंपनी का कंसो मुनाफा 800 करोड़ रुपए रहा. हालांकि 914 करोड़ रुपए का अनुमान था. बता दें कि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 757 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था, जबकि इस साल 800 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. कंपनी के नेट प्रॉफिट में 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 TATA Motors Q3 Results: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, दिसंबर तिमाही में ₹2958 करोड़ का प्रॉफिट- जानिए डीटेल्स

वहीं कामकाजी मुनाफा 1231 करोड़ रुपए से बढ़कर 1407 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में भी तेजी देखने को मिली. कंपनी के मार्जिन में साल दर साल बढ़ोतरी रही. पिछले साल समान तिमाही में 22 फीसदी के सामने इस साल तीसरी तिमाही में कंपनी का मार्जिन 24.2 फीसदी रहा.

Dr Reddy's: तिमाही नतीजों पर डालें नजर

कंपनी के तिमाही नतीजे अनुमान से काफी बेहतर रहे. कंसो मुनाफा 1247 करोड़ रुपए रहा, हालांकि इसका अनुमान 874 करोड़ रुपए था. कंपनी का कंसो मुनाफा 706 करोड़ रुपए से बढ़कर  1247 करोड़ रुपए रहा. ये बढ़त साल दर साल की है. 

ये भी पढ़ें: Bajaj Auto Q3 Results: ऑटो कंपनी का मुनाफा 23% बढ़ा, आय भी बढ़कर ₹9315 करोड़ रहा

इसके अलावा कंसो आय 6770 करोड़ रुपए रहा, हालांकि 5821 करोड़ रुपए का अनुमान था. कंपनी की कंसो आय पिछले साल समान तिमाही में 5319 करोड़ रुपए रही, जो कि इस साल बढ़कर 6770 करोड़ रुपए हो गई. 

इसके अलावा कंपनी की ग्लोबल जेनेरिक बिक्री 33 फीसदी बढ़कर 5924 करोड़ रुपए हो गई. वहीं रिसर्च एंड डेवलेपमेंट इन्वेस्टमेंट्स 16 फीसदी बढ़कर 480 करोड़ रुपए रहा है. ये आंकड़ें साल दर साल के हैं. कंपनी की नॉर्थ अमेरिका में बिक्री 64 फीसदी बढ़कर 3060 करोड़ रुपए रही. यूरोप में बिक्री 6 फीसदी से बढ़कर 430 करोड़ रुपए रही और भारत में बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 1130 करोड़ रुपए रही.