Q3 Results: दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर Q3 में कंपनी का मुनाफा 3206.8 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले यह 2406.1 करोड़ रुपए था. सितंबर तिमाही में कंपनी को 3786 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था. सालाना आधार पर इसमें 33 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. रिजल्ट के बाद शेयर में डेढ़ फीसदी की तेजी है और यह 10110 रुपए (Maruti Suzuki Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

स्टैंडअलोन आधार पर Maruti Suzuki Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर मारुति सुजुकी का नेट प्रॉफिट 33.1 फीसदी उछाल के साथ 3130 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले कंपनी को 2351.3 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था. कंपनी नेट सेल्स 31860 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 27849.2 करोड़ रुपए थी.

अनुमान से बेहतर रहा रिजल्ट

जी बिजनेस का अनुमान 2950 करोड़ के प्रॉफिट का था और कंपनी का लाभ 3130 करोड़ रुपए का रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 3908 करोड़ रुपए का रहा और अनुमान 3800 करोड़ रुपए का था. मार्जिन 11.7% रहा जो अनुमान 11.4% का था. एक साल पहले यह 9.8%  था.

Q3 में कंपनी का निर्यात ऑल टाइम हाई रहा

इस तिमाही में कंपनी ने कुल 501207 यूनिट वाहन बेचे. इसमें डोमेस्टिक बाजार में 429422 यूनिट वाहन बेचे गए. Q3 में कंपनी का निर्यात 71785 करोड़ रुपए रहा. यह किसी एक तिमाही में ऑल टाइम हाई एक्सपोर्ट रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने कुल 465911 यूनिट वाहन बेचे थे. इसमें डोमेस्टिक सेल्स 403929 यूनिट और निर्यात 61982 यूनिट रहा था.