Havells India Q3 Results: उपभोक्ता बिजली उत्पाद बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया लिमिटेड (Havells India) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका एंटिग्रेटेड नेट प्रॉफिट 1.54 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 287.91 करोड़ रुपये हो गया. नतीजे जारी करने साथ कंपनी निवेशकों को 300 फीसदी अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया.

Q3 Results: कैसे रहे नतीजे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैवेल्स इंडिया (Havells India) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, कंपनी ने एक साल पहले की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 283.52 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. इस दौरान हैवेल्स का परिचालन राजस्व 6.93 फीसदी बढ़कर 4,413.86 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 4,127.57 करोड़ रुपये था. 

ये भी पढ़ें- 6 महीने में 125% रिटर्न देने वाली रियल्टी कंपनी के आए नतीजे,Q3 में मुनाफा 266% बढ़ा, निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा

अक्टूबर-दिसंबर, 2023 की तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 7.74 फीसदी बढ़कर 4,079.02 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान इसकी कुल आय 7.26 फीसदी बढ़कर 4,469.75 करोड़ रुपये हो गई.

300% डिविडेंड का ऐलान

इस बीच, हैवेल्स इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंगलवार (23 जनवरी) को हुई बैठक में 300% का अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने की घोषणा की गई. यह 1 रुपये के प्रति इक्विटी शेयर पर 3 रुपये है. बोर्ड ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 1 फरवरी 2024 तय की है. डिविडेंड का भुगतान 21 फरवरी 2024 तक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद बेवरेजेज अल्कोहल कंपनी के आए नतीजे, Q3 में ₹350 करोड़ का मुनाफा

कंपनी ने तिमाही नतीजों पर कहा कि दिसंबर तिमाही में उपभोक्ता मांग में नरमी बनी रही लेकिन हालिया रुझानों से कुछ सुधार का संकेत मिलता है. हैवेल्स के मुताबिक, इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग मजबूत बने रहने से केबल और प्रोफेशनल लाइटिंग कारोबार को समर्थन मिल रहा है. इसके अलावा बीती तिमाही में त्योहारी मौसम के बीच विज्ञापन और बिक्री प्रचार खर्च भी अधिक रहा,