Shakti Pumps Q1 Results: सोलर पंप बनाने वाली दिग्गज कंपनी शक्ति पंप्स (Shakti Pumps) ने अपनी पहली तिमाही के नतीजों कै ऐलान कर दिया है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 9,166  फीसदी का जबरदस्त इजाफा हुआ है. वहीं, जून तिमाही में कंपनी की आय में 400 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जिसने केवल 6 महीने में 245 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Shakti Pumps Q1 Results:

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में Shakti Pumps ने दमदार नतीजा पेश किया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9166% बढ़कर 92.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले इस तिमाही में मुनाफा 1 करोड़ रुपये था. वहीं, जून तिमाही में कंपनी की आय113.60 करोड़ रुपये से बढ़कर 567.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें- सीमेंट कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q1 में  67% बढ़ा नेट प्रॉफिट, फोकस में रहेगा शेयर

बता दें कि 16 जुलाई को कंपनी को महाराष्ट्र एनर्जी डिपार्टमेंट एजेंसी (MEDA) से 1200 सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम का ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर की वैल्यू  33.47  करोड़ रुपये है. यह ठेका PM-KUSUM योजना के तहत मिली है. 

Shakti Pumps की स्थापन साल 1982 में हुई थी. पंप इंडस्ट्री में इसका बड़ा नाम है. यह कंपनी एनर्जी एफिशिएंट स्टेनलेस स्टील समरसिबल पंप और मोटर बनाती है. डोमेस्टिक सोलर पंप मार्केट में इसका मार्केट शेयर 30% है. यह कंपनी जो सोलर पंप बनाती है वह सोलर एनर्जी पर काम करता है. यह काफी सस्ता है और पीएम कुसुम योजना के तहत कंपनी को ढेर सारा काम मिल रहा है. इन पंप्स में फ्यूल कॉस्ट नहीं है. ऑपरेशनल लाइफ भी काफी लंबा होता है. यह इको फ्रेंडली और ईजी टू ऑपरेट एंड मेंटेन भी होता है.

ये भी पढ़ें- Dividend Stock: रियल्टी कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, Q1 में 82% बढ़ा नेट प्रॉफिट, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

Shakti Pumps Share History

मल्टीबैगर स्टॉक ने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है. एक हफ्ते में स्टॉक 5.31 फीसदी और दो हफ्ते में 14 फीसदी गिरा है. हालांकि, पिछले एक महीने में शेयर 30 फीसदी, 3 महीने में 143 फीसदी और 6 महीने में करीब 245 फीसदी उछला है. इस साल शेयर में अब तक 278 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. वहीं, एक साल में स्टॉक का रिटर्न 497 फीसदी से ज्यादा रहा.