Q1 Updates: दिग्गज प्राइवेट बैंक HDFC Bank का लोन ग्रोथ 52.6% और डिपॉजिट ग्रोथ 24.4% रहा
Q1 Updates:शेयर बाजार को भेजी सूचना में HDFC Bank ने कहा कि उसका लोन ग्रोथ करीब 53 फीसदी और डिपॉजिट ग्रोथ करीब 24 फीसदी रहा. बाजार खुलने पर शुक्रवार को स्टॉक पर नजर रखें.
Q1 Updates: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज HDFC Bank ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट जारी किया है. बैंक ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि, एडवांस यानी लोन ग्रोथ 52.6% उछाल के साथ 30 जून 2024 के आधार पर 24.87 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. वहीं, डिपॉजिट में 24.4% का ग्रोथ दर्ज किया गया है और यह 23.79 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. यह शेयर 1726 रुपए पर बंद हुआ.
लोन बुक 24.87 लाख करोड़ रुपए
HDFC Bank का लोन बुक 30 जून 2024 के आधार पर 24.87 लाख करोड़ रुपए का हो गया. 31 मार्च के आधार पर यह 25.75 लाख करोड़ रुपए और एक साल पहले यानी जून 2023 के आधार पर 17.05 लाख करोड़ रुपए था. बता दें कि 1 जुलाई 2023 को HDFC लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक में मर्जर किया गया था.
डिपॉजिट बेस 23.79 लाख करोड़ रुपए
डिपॉजिट बेस बढ़कर अब 23.79 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. सालाना आधार पर इसमें 24.4 फीसदी की तेजी रही. 30 जून 2023 के आधार पर डिपॉजिट बेस 19.13 लाख करोड़ रुपए और मार्च 2024 के आधार पर यह 23.79 लाख करोड़ रुपए था.
फिक्स्ड डिपॉजिट 8.635 लाख करोड़ रुपए
बैंक का CASA डिपॉजिट 6.2% उछाल के साथ 8635 बिलियन रुपए रहा. मार्च तिमाही के आधार पर यह 9088 बिलियन रुपए था. फिक्स्ड डिपॉजिट 37.7% उछाल के साथ 15.15 लाख करोड़ रुपए रहा.