UCO Bank Q1 Results: बाजार बंद होने से पहले सरकारी बैंक यूको बैंक (UCO Bank) ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में पीएसयू बैंक (PSU Bank) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 147 फीसदी बढ़कर 551 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 223.5 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में दमदार नतीजे की वजह से शेयर में तेज उछाल आया. बीएसई पर शेयर 3.77 फीसदी बढ़कर 57.20 के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, कारोबार के अंत में शेयर 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ 55.95 के स्तर पर बंद हुआ.

UCO Bank Q1 Results: कैसा रहा नतीजा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में पीएसयू बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 12 फीसदी बढ़कर 2253.6 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले समान तिमाही में NII 2009 करोड़ रुपये थी. FY25 की जून तिमाही में कुल ऑपरेटिंग इनकम 15.32 फीसदी चढ़कर 6023.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल इस तिमाही में 5223.92 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें- दमदार नतीजों का दिखा दम, डेयरी कंपनी के शेयर ने लगाई लंबी छलांग, 52 वीक हाई पर Stock

तिमाही आधार पर जून तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 3.46% से घटकर 3.32% पर आ गई. जबकि तिमाही आधार पर नेट एनपीए 0.89% से घटकर 0.78% हो गई. तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए  ₹6,463 से कम होकर ₹6,420.1 और नेट एनपीए ₹1,622 से घटकर ₹1,473.4 हो गया.

UCO Bank Share History

पीएसयू बैंक की स्टॉक परफॉर्मेंस देखें तो बीते 6 महीने में शेयर 31 फीसदी और साल 2024 में अब तक 40 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर में 93 फीसदी और पिछले 2 साल में 388 फीसदी का उछाल आया है.