Dodla Dairy Q1 Results: डेयरी कंपनी डोडला डेयरी लिमिटेड (Dodla Dairy) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में डोडला डेयरी का मुनाफा 86 फीसदी बढ़कर  65.02 करोड़ रुपये हो गया. जून तिमाही में कंपनी के दमदार की वजह से शेयर 16 फीसदी चढ़कर ऑल टाइम हाई 1,345.70 के स्तर पर पहुंच गया. डेयरी कंपनी के शेयर ने शेयरधारकों को एक साल में 60 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

Dodla Dairy Q1 Results: कैसा रहा नतीजा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में उसका नेट प्रॉफिट 34.97 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कुल आय बढ़कर 918.53 करोड़ रुपये हो गई. यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 830.65 करोड़ रुपये थी. हैदराबाद स्थित डोडला डेयरी देश की अग्रणी डेयरी कंपनियों में से एक है.

ये भी पढ़ें- धान छोड़कर किसान ने शुरू की मक्का की खेती, 30 हजार लगाकर कमाया ₹1 लाख, जानिए सफलता की कहानी

Dodla Dairy Share History

दमदार नतीजे के बाद डेयरी कंपनी के शेयर में तेज उछाल आया. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 16 फीसदी चढ़कर 1345.70 के स्तर पर पहुंच गया. यह 52 हफ्ते का नया हाई है. डेयरी कंपनी की स्टॉक परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक महीने में यह 20 फीसदी, 3 महीने में 36 फीसदी और 6 महीने में 47 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. साल 2024 में शेयर अब तक 43 फीसदी उछल चुका है. पिछले एक साल में शयेर में 63 फीसदी और 2 साल में 157 फीसदी की तेजी आई है.