JK Cement Q1 Results: सीमेंट एंड सीमेंट प्रोडक्ट्स कंपनी जेके सीमेंट लिमिटेड ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सीमेंट कंपनी का कसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 67 फीसदी बढ़ा है. वहीं, जून तिमाही में कंपनी की आय 1.6 फीसदी बढ़ी है.

JK Cement Q1 Results: कैसे रहे नतीजे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY2025 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 67 फीसदी बढ़कर 185 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इस तिमाही में मुनाफा 111 करोड़ रुपये था. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की आय 1.6 फीसदी बढ़कर 2,807.6 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इस तिमाही में 2,763 करोड़ रुपये पर थी. 

ये भी पढ़ें- Dividend Stock: रियल्टी कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, Q1 में 82% बढ़ा नेट प्रॉफिट, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

JK Cement का EBITDA सालाना आधार पर 29 फीसदी बढ़कर 371.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले इस तिमाही में कामकाजी मुनाफा 288 करोड़ रुपये था. कंपनी का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 10.4 फीसदी से बढ़कर 13.2 फीसदी पर पहुंच गया है. 

JK Cement Share History

जेके सीमेंट का शेयर शुक्रवार (19 जुलाई) को 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ 4271.40  के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 4,598 और लो 3000.05 है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में शेयर में 30 फीसदी तेजी आई है. साल 2024 में शेयर अब तक 12 फीसदी चढ़ा है. 

ये भी पढ़ें- Mahindra Thar 5-Door: इस दिन लॉन्च होगी 5 डोर महिंद्रा थार, Thar ROXX के नाम से आएगी ये SUV