PNB हाउसिंग के राइट्स इश्यू में शामिल होगा पीएनबी, निवेश करेगा 500 करोड़ रुपए
PNB & PNB Housing: पंजाब नेशनल बैंक अपनी सब्सिडियरी कंपनी पीएनबी हाउसिंग में 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इसके लिए कंपनी को आरबीआई से मंजूरी मिल गई है.
PNB & PNB Housing: पंजाब नेशनल बैंक को आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) से पीएनबी हाउसिंग के राइट्स इश्यू में शामिल होने की मंजूरी मिल गई है. इस लिहाज से पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) पीएनबी हाउसिंग में 500 करोड़ रुपए निवेश करेगा. इसके लिए बैंक को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. बता दें कि पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (PNB HFL) पंजाब नेशनल बैंक की ही सब्सिडियरी है. पंजाब नेशनल बैंक ने इसके लिए आधिकारिक ऐलान किया है और मार्केट एक्सचेंज के पास जानकारी भी पेश की है. पंजाब नेशनल बैंक के आधिकारिक बयान के मुताबिक, बोर्ड ने पंजाब नेशनल बैंक को पीएनबी हाउसिंग के राइट्स इश्यू में 500 करोड़ रुपए निवेश करने की मंजूरी दे दी है.
बैंक की हिस्सेदारी बढ़ जाएगी
मार्केट एक्सचेंज को दी गई सूचना के मुताबिक, पीएनबी हाउसिंग के राइट्स इश्यू में निवेश करने से पंजाब नेशनल बैंक का शेयरहोल्डिंग्स पैटर्न बदल जाएगा. कंपनी की शेयरहोल्डिंग 30 फीसदी या इससे कम रहेगी लेकिन 26 फीसदी से ज्यादा रहेगी. ऐसे में बैंक का स्टेटस प्रोमोटर्स का ही रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
2000 करोड़ रुपए जुटाएगी पीएनबी हाउसिंग
प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस के जरिए, नॉन कंवर्टिवल डिबेंचर्स (NCD) को इश्यू करने से पीएनबी हाउसिंग 2000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. अब बोर्ड NCDs का इश्यू करने के प्रस्ताव को मंजूरी 14 जून को देगा.
मौजूदा समय में, प्रोमोटर्स 32.5 फीसदी स्टेक पीएनबी हाउसिंग सब्सिडियरी में होल्ड करते हैं. बता दें कि पिछले हफ्ते पंजाब नेशनल बैंक ने 15 बेसिस प्वाइंट मार्जिनल कॉस्ट में इजाफा किया था. ये नई दरें 1 जून से लागू हो गई हैं.