BEML-PFC Share: सरकारी कंपनी बीईएमएल (BEML) और पीएफसी (PFC ) ने महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्टर प्रोजेक्ट की फंडिंग और क्रियान्वयन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. ये प्रोजेक्ट्स खासकर डिफेंस, रेल ट्रांसपोर्टेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स से संबंधित हैं. बीईएमएल (BEML) ने एक बयान में कहा कि बीईएमएल के सीएमडी शांतनु रॉय और पीएफसी के सीएमडी परमिंदर चोपड़ा के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीईएमएल और पीएफसी ने एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, विशेष रूप से डिफेंस, रेल ट्रांसपोर्टेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेक्टर्स में फंडिंग और क्रियान्वयन में सहयोग को बढ़ाना है.

ये भी पढ़ें- दिवाली तक मिलेगा बंपर रिटर्न, खरीद लें ये 5 Stock

रॉय ने कहा कि यह साझेदारी भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर और डिफेंस सेक्टर्स का समर्थन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और डिफेंस प्रोडक्शन में हमारी विशेषज्ञता के बीच तालमेल, पीएफसी की वित्तीय ताकत के साथ मिलकर, परिवर्तनकारी परियोजनाओं को पूरा करने में मदद करेगी, जिसका भारत की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा परिदृश्य पर स्थायी प्रभाव पड़ेगा.

रेल और मेट्रो प्रोजेक्ट्स के अलावा, समझौता ज्ञापन में भारत सरकार के 'आत्मनिर्भर भारत' (AatmaNirbhar Bharat) दृष्टिकोण के अनुरूप डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया है, जो रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने पर केंद्रित है.

ये भी पढ़ें- 3 साल में 1287% रिटर्न! अब Maharatna कंपनी से मिला सोलर प्रोजेक्ट का ठेका, फोकस में रहेगा शेयर

विद्युत मंत्रालय के अधीन, PFC एक इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी है. रक्षा मंत्रालय के अधीन, बीईएमएल (BEML) तीन वर्टिकल्स कंस्ट्रक्शन और माइनिंग, रेल व मेट्रो और डिफेंस और एयरोस्पेस में काम करती है.