PSU Stock: महारत्न कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 22.5 फीसदी उछाल के साथ 4727 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग रेवेन्यू 20 फीसदी उछाल के साथ 23572 करोड़ रुपए रहा. निवेशकों को 35 फीसदी के दमदार डिविडेंड (PFC announce dividend) का भी तोहफा दिया गया है. यह एक मल्टीबैगर PSU Stock है जो 467 रुपए (PFC Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ और एक साल में इसने 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

PFC Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन का EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स 21.6 फीसदी के सालाना उछाल के साथ 22767 करोड़ रुपए रहा. EBIT मार्जिन 95.3 फीसदी से बढ़कर 96.6 फीसदी रहा. डाइल्यूटेड आधार पर अर्निंग पर शेयर 14.3 रुपए रहा जो एक साल पहले 14.6 रुपए का था. कंपनी का रेवेन्य किसी एक तिमाही में सबसे ज्यादा रहा है.

PFC Dividend Details

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने निवेशकों को 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 35 फीसदी यानी प्रति शेयर 3.5 रुपए के डिविडेंड का तोहफा दिया है. FY24 के लिए यह दूसरा डिविडेंड है. 20 फरवरी को रिकॉर्ड डेट (PFC Dividend Record Date) निश्चित किया गया है.  इससे पहले कंपनी ने प्रति शेयर 4.5 रुपए का डिविडेंड जारी किया था. इस तरह अब तक 8 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड जारी किया जा चुका है. डिविडेंड यील्ड 2.8 फीसदी है.

PFC Share Price History

पावर फाइनेंस का शेयर 467 रुपए पर बंद हुआ लेकिन इंट्राडे में इसने 478 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. एक महीने में इस स्टॉक में 15 फीसदी, तीन महीने में 75 फीसदी, छह महीने में 115 फीसदी और एक साल में 300 फीसदी का उछाल आया है.