सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी BEML को इंडियन आर्मी से 1900 करोड़ रुपए के बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. जी बिजनेस की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक,  इंडियन आर्मी ने 170 आर्मर्ड रिकवरी व्हीकल के लिए RFI यानी रिक्वेस्ट फॉर इंफॉर्मेशन निकाला था. इस डील को पाने में बीईएमएल फ्रंट रनर है. जानकारी ये भी है कि इंडियन आर्मी को इस व्हीकल की जल्द जरूरत है. ऐसे में ऑर्डर क्लोज कर अगले 24 महीनों में ऑर्डर को पूरा किया जा सकता है. डेढ फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 2410 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

BEML पहले भी बना चुका है आर्मर्ड व्हीकल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BEML पहले भी आर्मर्ड रिकवरी व्हीकल बना चुका है. ऐसे में कंपनी को ऑर्डर मिलने की पूरी संभावना है. इस डील को पाने के लिए भारत फोर्ज, महिंद्र डिफेंस, कल्याणी ग्रुप, टाटा ग्रुप भी रेस में हैं. लेकिन कम अवधि में इसे पूरा करने के लिहाज से BEML दावेदारी के लिए बेहतर पोजिशन में नजर आ रहा है.

BEML शेयर ने कम समय में दिया तगड़ा रिटर्न

BEML के शेयर ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है. बीते हफ्ते इस शेयर ने 2720 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया था. उसके बाद इसमें करीब 300 रुपए का करेक्शन आया है. इस हफ्ते शेयर में साढ़े आठ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. एक महीने में यह शेयर 24.6 फीसदी, तीन महीने में करीब 60 फीसदी, छह महीने में 93 फीसदी, इस साल 65 फीसदी का रिटर्न दिया है.

कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत

कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है. 1 अप्रैल 2023 के आधार पर यह 8570 करोड़ रुपए का है. डिफेंस वर्टिकल से कंपनी को 4000 करोड़ के ऑर्डर की उम्मीद है. ऐसे में अगर 1900 करोड़ का सिंगल ऑर्डर आता है तो रेवेन्यू विजिबिलिटी और मजबूत हो जाएगी. एनुअल रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि ऑर्डर पाइपलाइन गेमचेंजर साबित होगा. FY24 में डिफेंस ऑर्डर का रेवेन्यू में योगदान 30% तक पहुंच सकता है.

3 वर्टिकल में काम करती है BEML

BEML का बिजनेस मुख्य रूप से तीन वर्टिकल में है. कंपनी डिफेंस एंड एयरोस्पेस, रेल एंड मेट्रो और माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्टिकल में प्रमुख रूप से काम करती है. एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, FY24 में कंपनी अब तक करीब 5000 करोड़ रुपए का ऑर्डर प्राप्त कर चुकी है. सभी वर्टिकल मिलाकर 10 हजार करोड़ के ऑर्डर पाइपलाइन में हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि अभी यह शेयर थोड़ा करेक्ट हुआ है. अगर 2200 के स्तर तक करेक्शन आता है तो नई खरीदारी की जा सकती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें