PSU Dividend Stocks: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. साथ में निवेशकों के लिए तगड़े डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है. कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट में 142.4 फीसदी का बंपर उछाल दर्ज किया गया. यह शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में 196 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक ने एक साल में 40  फीसदी का रिटर्न दिया है.

ONGC Dividend Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन ने 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 115 फीसदी यानी 5.75 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. 21 नवंबर को रिकॉर्ड डेट (ONGC Dividend Record Date) रखा गया है. 10 दिसंबर तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.

ONGC Dividend Yield

यह एक हाई डिविडेंड यील्ड वाला स्टॉक है. इसकी डिविडेंड यील्ड 5.75% है. इसका मतलब, अगर कोई निवेशक इस स्टॉक में 10 हजार रुपए का निवेश करता है तो उसे हर साल 575 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. लॉन्ग टर्म निवेश के लिहाज से यह काफी मायने रखता है.

ONGC Q2 Results

कंसोलिडेटेड रिजल्ट की बात करें तो सालाना आधार पर रेवेन्यू 12.9 फीसदी की गिरावट के साथ 146874 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 142.4 फीसदी उछाल के साथ 16553 करोड़ रुपए रहा. स्टैंडअलोन आधार पर ग्रॉस रेवेन्यू 8.2 फीसदी की गिरावट के साथ 35162 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 20.3 फीसदी की गिरावट के साथ 10216 करोड़ रुपए रहा. वॉल्यूम की बात करें तो स्टैंडअलोन आधार पर क्रूड ऑयल 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ 4.545 मिलियन मिट्रिक टन रहा.