PSU Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने FY24 की तीसरी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. Q3 में बैंक का मुनाफा करीब 60 फीसदी उछाल के साथ 3590 करोड़ रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम में भी छह फीसदी से ज्यादा की तेजी है. दमदार रिजल्ट के बाद शेयर में 7 फीसदी की तेजी है और यह 145 रुपए (Union Bank Share Price) के पार न्यू 52 वीक हाई पर पहुंच गया.

Union Bank Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, स्टैंडअलोन आधार पर नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 60 फीसदी उछाल के साथ 3589.9 करोड़ रुपए रहा. Q2 में यह 3511.42 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 2244.80 करोड़ रुपए था. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 6.3% उछाल के साथ  9168 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 7277.55  करोड़ रुपए रहा जो एक सालपहले 6619.15 करोड़ रुपए था.

NPA में गिरावट, ROA स्थिर रहा

NPA यानी असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए 4.83% रहा जो Q2 में 6.38% और एक साल पहले 7.93% था. नेट एनपीए की बात करें तो तीसरी तिमाही में यह 1.08% रहा जो Q2 में 1.30% और एक साल पहले 2.14%  था. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 1.07% रहा जो दूसरी तिमाही में भी 1.07% और एक साल पहले 0.73% था.

Union Bank Share Price History

Q3 रिजल्ट के बाद शेयर में तेजी है और यह इंट्राडे में कारोबार के दौरान 145 रुपए के पार न्यू 52 वीक हाई पर पहुंच गया. इस बैंकिंग स्टॉक के लिए ऑल टाइम हाई 427 रुपए है. कैंप का मार्केट कैप 1 लाख 5 हजार करोड़ रुपए है. इस हफ्ते शेयर में करीब 9 फीसदी, एक महीने में 22 फीसदी, तीन महीने में 40 फीसदी, छह महीने में 65 फीसदी और एक साल में 75 फीसदी का उछाल आया है.