PSU Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने Q3 रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट करीब 57 फीसदी उछाल के साथ 718 करोड़ रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 3152 करोड़ रुपए रहा. NPA मे भी बड़ी गिरावट आई है. रिजल्ट के बाद शेयर में तेजी है और यह 54.50 रुपए (Central Bank of India Share Price) पर कारोबार कर रहा है. छह महीने में इस PSU Bank Stock में 75 फीसदी का बड़ा उछाल आया है.

टोटल बिजनेस में अच्छा ग्रोथ दर्ज किया गया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगातार 11वीं तिमाही में बैंक ने हर फ्रंट पर अच्छा प्रदर्शन किया है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, टोटल बिजनेस 11.48% उछाल के साथ 617368 करोड़ रुपए हो गया. डिपॉजिट्स 9.53% उछाल के साथ 377722 करोड़ रुपए और एडवांस 14.71% उछाल के साथ 239646 करोड़ रुपए रहा. कैश टू डिपॉजिट रेशियो 283 bps बढ़कर 63.60% हो गया है.

NPA में भी सुधार आया है

NPA में भी अच्छा सुधार आया है. ग्रॉस एनपीए 435bps सुधार के साथ 4.50% रहा.  नेट एनपीए 82 bps सुधार के साथ  1.27% पर आ गया है. प्रोविजन कवरेज रेशियो 201 bps सुधार के साथ 93.73% हो गया है. 

ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 0.69% पर आ गया

नेट प्रॉफिट 56.77 % उछाल के साथ 718 करोड़ रुपए रह. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 4% गिरावट के साथ 3152 करोड़ रुपए रही. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 6 bps सुधार के साथ 3.33 % रहा. रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA बढ़कर 0.69 % पर आ गया है. इसमें 19  बेसिस प्वाइंट्स का सुधार आया है. ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE 81 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ  2.67 % रहा.

Central Bank of India Share Price History

Q3 Results के बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में ढ़ाई फीसदी से ज्यादा की तेजी है. यह 54 रुपए के पार कारोबार कर रहा है. 52 वीक का हाई 56 रुपए है. तीन महीने में इस स्टॉक में 15 फीसदी, छह महीने में 75 फीसदी, एक साल में 65 फीसदी और तीन साल में 285 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.