PSU Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट्स जारी किया है. Q2 में बैंक ने शानदार ग्रोथ दर्ज किया है. बैंक के ओवरऑल बिजनेस में सालाना आधार पर करीब 16 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह शेयर 1.3 फीसदी की तेजी के साथ 215 रुपए (Bank Of Baroda Share Price)  पर बंद हुआ.

टोटल बिजनेस में करीब 16 फीसदी का उछाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q2 में बैंक ऑफ बड़ौदा का टोटल बिजनेस सालाना आधार पर 15.88 फीसदी और तिमाही आधार पर 3.86 फीसदी उछाल के साथ 22.75 लाख करोड़ रुपए रहा.  टोटल डिपॉजिट्स सालाना आधार पर 14.63 फीसदी और तिमाही आधार पर 4.15 फीसदी उछाल के साथ 12.49 लाख करोड़ रुपए रहा.

Q2 में एडवांस में कैसा रहा ग्रोथ

डोमेस्टिक एडवांस  में सालाना आधार पर 16.64 फीसदी और तिमाही आधार पर 5.44 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया  और यह 8.35 लाख करोड़ रुपए रहा. डोमेस्टिक रीटेल एडवांस 22.46 और 5.44 फीसदी उछाल के साथ 1.94 लाख करोड़ रुपए रहा. ग्लोबल ग्रॉस एडवांस 17.43 और 3.51 फीसदी उछाल के साथ 10.25 लाख करोड़ रुपए रहा. डोमेस्टिक CASA डिपाजिट्स 4.43 और 1.12 फीसदी उछाल के साथ 4.28 लाख करोड़ रुपए रहा.

Bank of Baroda Share Price History

बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 215 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 220 रुपए का है. एक हफ्ते में यह शेयर केवल आधा फीसदी उछला. एक महीने में 10 फीसदी, तीन महीने में करीब 5 फीसदी, इस साल अब तक 16 फीसदी, एक साल में 60 फीसदी और तीन साल में 412 फीसदी का उछाल आया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें