देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी खुदरा ईंघन कंपनी नयारा एनर्जी ने आम उपभोक्ताओं के हित में बड़ा फैसला किया है. सरकारी क्षेत्र की ईंधन कंपनियों की तरह ही नयारा एनर्जी भी पेट्रोल और डीजल के दाम में एक रुपये लीटर की कमी करेगी. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बी आनंद ने यह जानकारी दी. नयारा एनर्जी पहले एस्सार आयल के नाम से जानी जाती थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने गुरूवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की और सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से एक रुपये की कटौती करने को कहा ताकि ईंधन के दाम में ढाई रुपये लीटर की कमी आये.

आनंद ने संवाददाताओं से कहा, 'हम सरकार के कदम का स्वागत करते हैं. यह सकारात्मक कदम है और ग्राहकों को राहत देने के लिये इसकी जरूरत थी.' नयारा के देश भर में 4756 पेट्रोल पंप हैं. इसमें से 63,275 खुदरा केंद्र हैं. 

शुल्क में कटौती और तेल कंपनियों की सब्सिडी से दिल्ली में पेट्रोल 2.50 रुपये सस्ता होकर 81.50 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. इसी प्रकार, डीजल 75.45 रुपये लीटर के उच्चतम स्तर से 72.95 रुपये लीटर पर आ गया है. दूसरी ओर कई राज्यों ने वैट में कटौती की है, जिसके चलते वहां पेट्रोल की कीमत में करीब 5 रुपये की गिरावट देखने को मिली है.